E-Shram Card: कार्डधारकों को जल्द मिलने वाली है एक हजार रुपये की दूसरी किस्त, साथ में अन्य लाभ भी
देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन ने इन लोगों की मुश्किलों को कई गुना बढ़ा दिया। लोगों के रोजगार उनसे छिन गए, जिसकी वजह से उनके सामने आर्थिक संकट और ज्यादा हो गया। वहीं, असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में केंद्र सराकर की तरफ से इन लोगों की मदद के लिए ई-श्रम कार्ड योजना शुरू की गई, जिसका उद्धेश्य इन लोगों को आर्थिक मदद देने के साथ ही अन्य लाभ देना भी है। इस योजना में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के ई-श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं और उन्हें आर्थिक मदद दी जा रही है। जहां पहली किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है, तो वहीं अब लोग जानना चाहते हैं कि इसकी दूसरी किस्त कब तक आएगी। तो चलिए ये जानने की कोशिश करते हैं।
जनवरी में आ चुकी है पहली किस्त
- बाकी राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश सरकार भी इस योजना के अंतर्गत लोगों को लाभ दे रही है। जिन लोगों ने 31 दिसंबर 2021 तक ई-श्रम कार्ड बनवा लिया था। उन्हें सरकार द्वारा पहली किस्त जनवरी में जारी की जा चुकी है। इसके पैसे सीधे लोगों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं।
0 Comments